सिवनी/केवलारी। केवलारी नगर के हृदय स्थल में विराजित श्री माता दुर्गाम्बा का छठवां पाठौत्सव कार्यक्रम मनाए जाने के लिए आयोजित की गई। समिति सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोरोनावायरस कोविड-19 के चलते इस सत्र में माता की शोभायात्रा नगर भ्रमण पर नहीं निकाली जाएगी। श्री माता दुर्गाम्बा मंदिर दुर्गा चौक केवलारी में छठवें पाटो उत्सव का कार्यक्रम दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर 2020 को शुभमंगल तिथि में मनाए जाने का निर्णय समिति सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। जिसमें प्रथम दिवस 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से देवताओं का आवाह्न पूजन, नवारण पूजन एवं सप्तसती चंडी पाठ 5:00 बजे तक, पश्चात सुवासिनी पूजन, प्रसाद वितरण तथा 28 दिसंबर को छप्पन भोग अर्पण, पश्चात कन्या भोज भंडारा प्रसादी वितरण कार्यक्रम, आयोजित किया गया है ।
कोविड-19 के कारण मंदिर में उपस्थित होने समस्त श्रृद्धालूओ से विनम्र अपील करते हैं कि शारिरिक दूरियां बनाकर के रखें एवं मास्क अनिवार्यतः लगाऐ । बैठक में उपस्थित महंत शास्त्री शशिभूषण तिवारी, पंडित ब्रजराज दुबे, मंदिर प्रबंधक समिति के सम्मानीय प्रमोद मोदी, बसंत अवधिया, अशोक खेमुका, संतोष मोदी, संजीव अवधिया, पिंकी ठाकुर, छोटे साहू, मधुसूदन नामदेव, संतोष तिवारी, आनंद कौशल, विपूल कुमार, रामनारायण चौरसिया, राजू मेहरा, मूरत सिंह बघेल, संतोष साहू ,ओम प्रकाश तिवारी, संतोष तिवारी, प्रेम गुमास्ता, लक्ष्मण अग्रवाल, दिनेश सिंह, रोशन सिंह ठाकुर, रमाशंकर महोबिया सहित सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे।