क्राइम सिवनी

सेटिंग से संविलियन कराने वाले 21 शिक्षकों के तबादले निरस्त, अब मचा हड़कंप

सिवनी।अधिकारी-कर्मचारियों से सेटिंग करके संविलियन कराने वाले लगभग 21 शिक्षकों के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। 2 साल पहले तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ ने आदिम जाति कल्याण विभाग में नियम विरुद्ध तबादले किए थे। बाद में तबादलों को निरस्त कर दिया गया था। तबादले निरस्त होने पर शिक्षक हाई कोर्ट भी गए थे। लेकिन वहां से निराशा हाथ लगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद वर्तमान सीईओ सुनील दुबे ने जिला पंचायत क्षेत्र में किए गए शिक्षकों के तबादलों को निरस्त कर दिया है। नियम विरुद्ध तबादलों के मामले में तीन लिपिको पर भी कार्यवाही हुई थी। शिक्षकों में खलबली- तत्कालीन सीईओ स्वरोचिश सोमवंशी के कार्यकाल में जिला पंचायत में 30 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले किए गए थे। जिले के दूरस्थ स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों ने नियमों के विपरीत सम्मेलन में जुगाड़ लगाकर जिला मुख्यालय या निवास स्थान के पास तबादला करा लिया था। बिचौलियों ने बड़ी भूमिका निभाई थी- मीडिया में मामला आने के बाद जांच में नियमों का उल्लंघन सामने आ गया। इसके बाद जिला पंचायत शिक्षा शाखा के 3 लिपिकों को निलंबित कर दिया गया था। नए आदेश जारी होने से इन शिक्षकों में हड़कंप मच गया है और इनके तबादले निरस्त हो गए हैं। तबादलों को लेकर उस दौरान बिचौलियों ने बड़ी भूमिका निभाई थी। इस मामले में सीईओ जिला पंचायत सिवनी सुनील दुबे का कहना है कि अदालत ने नियमों के आधार पर नए आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया है। पुराने तबादले नियम विरुद्ध पाए गए थे। सभी शिक्षकों को मूल शाला भेजने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *