- सिवनी। शिवराज सरकार द्वारा बिजली दर बढ़ाने का निर्णय लिया है जो कि बिजली कंपनी वा सरकार गुपचुप तरीके से आम जनता पे आर्थिक बोझ बढ़ा रही है मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लगातार बढ़ती बिजली दर वृद्धि में रोक व बढे हुए बिजली बिल वापिस लिए जाने हेतु कलेक्टर सिवनी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सोपा।
- जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा ने बताया कि जैसे कि मध्यप्रदेश में पहले से ही उपभोक्ताओं को महंगी बिजली की मार ने सताया है।
- कोरोना काल के कारण से सभी व्यापार ढप्प पड़े है, लोग रोजगार से वंचित है आय पूरी तरह से बंद हो चुकी है बा मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण कर पा रहे हैं ऐसे वक्त में सरकार को जनता के साथ खड़े होने की बजाय बिजली के दामों में 70% की बेतहाशा वृद्धि अमानवीय है । जबकि मध्य प्रदेश स्वयं बिजली का उत्पादन करता है तथा मध्यप्रदेश से दिल्ली सरकार बिजली खरीदती है फिर भी बिजली दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा 200 यूनिट तक हर व्यक्ति के लिए मुफ्त दे रही है तथा 400 यूनिट तक आधे दाम में उपलब्ध कराई जा रही है । वही मध्यप्रदेश में उत्पादन होने वाली बिजली मध्यप्रदेश वासियो को कम दाम में देने की बजाय 200 यूनिट के लगभग 1500 रुपए और 400 यूनिट बिजली के लगभग 3200 रुपए मध्यप्रदेश सरकार वसूल रही है।
ठीक इसी तरह से कृषि कार्य मे जो बिजली का उपयोग होता है मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कम बिजली दी जा रही है जबकि बिजली पाना मौलिक अधिकार न्यायालय ने माना है फिर भी किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और जो मिल रही है उसके भी दाम बड़ा दिए गए। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनता के हित में नहीं बिजली कंपनी के हित में बिजली बिल बढ़ाएं है जिसका सीधा असर आम जनता के अर्थव्यवस्था पर पड़ा है जो कि आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी शिवराज भी अच्छी तरह से जानते है कि आम आदमी पार्टी कई वर्षों से महंगी बिजली के विरोध में काम कर रही है एवं मध्यप्रदेश सरकार से बिजली वृद्धि दर को कम करने के लिए भी आग्रह कर चुकी है एवं गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए मुफ्त बिजली देने का दिल्ली मॉडल अपनाएं तथा बढ़ाए गए बिजली बिल का आदेश वापस लिया जाए, तथा लॉक डाउन में व्यापारियों से बंद दुकान के बिजली बिल लिए जा रहे हैं जिस पर तुरंत रोक लगे उक्त मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी सिवनी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा नेतृत्व में ज्ञापन सोपा गया। जिसमें मुख्य रूप से . पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता जयदीप सिंह वैंस, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह सानोडिया ,नगर अध्यक्ष गोविन्द श्रीवास ,ऋषिकिशोर कुमरे , अधिवक्ता मनीष बर्वे हिमांशु राय एवं अन्य आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।