सिवनी। जिले के अनेक खाद बीज विक्रेताओं द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं सोमवार को गोपालगंज स्थित एक खाद बीज विक्रेता की दुकान में अधिक कीमत पर किसान को माल बेचे जाने की शिकायत की गई इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा ली जाने वाली दिया जाने वाला लाइसेंस अन्य दस्तावेज नहीं होने की शिकायत की गई जिस पर डीडीए मॉरिस नाथ मौके पर पहुंचे और खाद बीज की दुकान पर कार्यवाही की।
सोमवार को गोपालगंज स्थित पारधी कृषि केंद्र में अनियमितताएं देखकर उपसंचालक एवं सह संचालक भड़के।
किसान योगेश सूर्यवंशी ने बताया कि खाद बीज की दुकानों में किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद बीज बेचे जाना पाया गया था जिसकी शिकायत अधिकारी को की गई थी जिस पर सोमवार को अधिकारी उक्त दुकान पहुंचे और जांच की वहीं जांच में अधिकारी ने पाया कि खाद बीज की दुकान के संचालक के पास कृषि विभाग की ओर से जो अनुमति व अन्य दस्तावेज हो होना चाहिए वह नहीं पाए गए।
शिकायत पर पहुंचे उप संचालक एवं सह संचालक कृषि विस्तार अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी गोपालगंज स्थित पारधी कृषि केंद्र की 2019 से सूचना पटल पर टंगा लाइसेंस को देख भड़क उठे और लाइसेंस रद्द करने की बात कही। पारदी कृषि केंद्र के संचालक द्वारा पावक जावक का रिकॉर्ड पूछने पर बोला मेरे मुनीम के पास है। अभी मेरे पास में नहीं है। अधिकारियों द्वारा सारे रिकॉर्ड उपलब्ध कराने की बात और पूरे दस्तावेज कंप्लीट ना होने पर सह संचालक प्रफुल्ल डोडेश्वर ने अनियमितताएं देख लाइसेंस रद्द करने की बात कही।
शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे जहां पाया गया कि दुकानदार के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे जिसके चलते वह तो दुकान का लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्यवाही की जा रही है मॉरिस नाथ डीडीए सिवनी।

