सिवनी

एसडीएम के आदेश के बाद भी नही हटा अतिक्रमण

सिवनी। तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम गुंगवारा की शमशान भूमि में किये गए अतिक्रमण को हटाने हेतु एसडीएम ने निर्देशित किया था इसके बाद भी आदेश की खुले आम अवहेलना की जा रही है।

अनुविभागीय अधिकारी / दण्डाधिकारी लखनादौन, सिद्धार्थ जैन (IAS) एवं नायब तहसीलदार आदेगांव, श्रीमत प्रीति पटेल द्वारा दिनांक 17 जून 2021 को तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम गुंगवारा का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम की शमशान भूमि (शासकीय भूमि ) में मकान एवं ईंट भट्टे बनाकर किये गए अतिक्रमण को आगामी 2 दिवस के भीतर हटाने हेतु निर्देशित किया गया था। परंतु चार दिवस होने के बाद भी अतिक्रमण कारी द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

क्षेत्रवासियों में सुधीर, मोहन, जगबंधन आदि ने बताया कि पंचायत गुंगवारा बस 300 मीटर की दूरी पर नरसरी टोला शमशान घाट है जिस पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसी वजह से गरीब आदिवासी लोगों को अन्य पंचायत जो कि 3 किलोमीटर दूर है जाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *