Breaking
20 Dec 2025, Sat

बंडोल पुलिस ने की 34 लीटर कच्ची शराब जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्यवाही की जा रही है।

थाना बंडोल को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टोला पिपिरया में कुछ लोग अवैध कच्ची महुआ शराब निकालने के लिये जंगल गये है जो थाना प्रभारी बंडोल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 21 जून 2021 को प्रातः करीबन 04-05 बजे टीम के साथ ग्राम टोला पिपरिया के जंगल में रेड कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी एवं टीम के द्वारा रेड कार्यवाही करते हुये टोला पिपिरिया के जंगल में आरोपी दिनेश उइके निवासी ग्राम टोला पिपरिया, मस्तराम निवासी टोला पिपरिया, विजय उइके निवासी पिपरिया टोला, सुरेश निवासी पिपरिया टोला के द्वारा अवैध शराब भट्टी लगाकर शराब निकालते मिले। जिनके कब्जे से 200 किग्रा. महुआ लहान प्राप्त हुई जिसे मौके पर नष्ट किया गया एवं 34 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही की जाकर अपराध पंजीबद्ध किये गये । आरोपियो द्वारा भविष्य मे पुनः इस प्रकार के कृत्य किये जाने के शंका पर उन्हें रोकने के लिये चारो आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई।

इस कार्य में थाना प्रभारी उनि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि. डी. पी. श्रीवास्त्री, प्र. आर. जसवंतसिंह ठाकूर, कार्य. प्र. आर. अमरलाल उइके, आर. राजेश सरयाम, आर. बृजेन्द्र लोखण्डे का सराहनीय कार्य रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *