सिवनी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में सोमवार को जिला जेल सिवनी में सभी बंदियों ने योग कर योग दिवस मनाया। योग प्रशिक्षक श्री मिश्रा के द्वारा बंदियों को योगाभ्यास कराया गया।
जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि सभी बंधुओं ने अपने बैरक में मेडिटेशन भी किया।




महिला पतंजलि योग समिति जिला सिवनी सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योग टीचर श्रीमती अनुराधा ठाकुर, सरिता ओझा, श्वेता मिश्रा, चित्रलेखा सूर्यवंशी ने बीजेपी कार्यालय में, स्वास्थ्य विभाग, मठ मंदिर स्कूल, गायत्री मंदिर व विभिन्न जगहों में अलग-अलग समय में योग किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।