सिवनी

झिंझरई में शीघ्र खुलेगा नवीन डाकघर

सिवनी।  केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के प्रयासों से जिले में ग्राम झिंझरई में शीघ्र नवीन डाकघर स्थापित किया जाएगा। हालांकि गांव में पूर्व में ही डाक घर का शुभारंभ हो चुका है। वही जिला जनसंपर्क कार्यालय से मंगलवार को यह प्रेस नोट जारी किया गया जिसकी चर्चा आम जनों में भी काफी है कि जब पहले 24 फरवरी को इसका शुभारंभ हो चुका है तब यह विज्ञप्ति जारी करना कहां तक औचित्य था।

ताजा समाचार ने पूर्व में वर्षों पुरानी मांग पूर्ण, झिंझरई में पोस्ट ऑफिस का हुआ शुभारंभ शीर्षक से उक्त खबर पब्लिस्ट कर दी थी।

जिला मुख्यालय से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम पंचायत झिंझरई के ग्राम पंचायत झिंझरई के ई कक्ष में आज बुधवार 24 फरवरी को भारत सरकार के निर्देश और अधीक्षक डाक घर बालाघाट के ज्ञापन क्रमांक 393 / झिंझरई बी ओ/2020- 21 दिनाक 9 फरवरी 21 के अनुसार जिला पोस्ट ऑफिस सिवनी से इन्स्पेक्टर पोस्ट ऑफिस नार्थ आलोक शर्मा और मेल ओबर सियार संजय साहू झिंझरई पहुच कर स्थानीय स्वशासन की सरपंच श्रीमती बिद्या वरकड़े के कर कमलो से फीता काट कर फास्ट ऑफिस का शुभारंभ कराया। पोस्ट ऑफिस की सामग्री पोस्ट मास्टर अमर सिंह पटेल को सौपी गई। वही पोस्ट मास्टर अमर सिंह ने सभी को भरोषा दिया अच्छा काम करूंगा आप सभी के सहयोग से वही जनपद सदस्य श्रीमती सोमती कुमरे ने अधकारियों से मांग की हे की मेरे पत्र का पुनर अवलोकन करे की सीमांकन में गांव निचली, बुधेरा, सिघंपुरी,
डुकर कुही और अन्य गांव छूट गये हैं, उन्हें तत्काल शामिल करे। झिंझरई पोस्ट ऑफिस में वही ग्रामीणों की उपस्तिथि में वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई। आज ऐतिहासिक दिन रहा। ग्रामीणों के लिए उपलब्धि से ख़ुशी है। इस मौके पर सरपंच श्रीमती बिद्या बाई बरकड़े, उपसरपंच सोहन कुमरे, पूर्व सरपंच जनकी वरकड़े, सचिव तिरत कुमरे, मोहन सिंह, बलराम सिह, उमेश चौधरी, अमर सिंह, खूबचंद, दिवारी लाल उइके, माया बाई परते, पवित्र चौधरी, प्रवीण चौधरी, प्रभात चौधरी आशीष, अनिल, धन्नु लाल, दिनेश, सिल्लू पटेल, मूलचंद चौधरी, शंकर, मानसिंह मरावी, विनोद चौधरी, सुशील पटेल, रोहित, कमलेश पटेल, भड़भड़िया पटेल, केसर बाई, चिम्मन यादव आदि मौजूद थे।

वही आज मंगलवार 15 जून 2021 मैं जारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री कुलस्ते के प्रस्ताव पर संचार विधि एवं न्याय तथा इलेक्ट्रानिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार रविशंकर प्रसाद द्वारा ग्राम झिंझरई में डाकघर स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

पूर्व की तस्वीर

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *