सिवनी। इंस्पायर अवार्ड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में जिले से सबसे अधिक 5 मॉडलों का हुआ चयन हुआ है।
भारत सरकार के विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित कुल 26 में से सिवनी जिले के सर्वाधिक पांच मॉडलों का चयन राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान अहमदाबाद द्वारा किया जाना,जिले के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

शासकीय माध्यमिक शाला भोंगाखेड़ा की छात्रा कुमारी चेष्टा जंघेला की ‘यूरिया डालने की मशीन ‘ ने प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया है।शासकीय हाई स्कूल लखनवाड़ा के अंकित सतनामी के ‘ वायरलेस टेस्टर’ ने सातवां, उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट के अभिषेक सोनवाने की ‘ ड्रेनेज मशीन ‘ नवमां,माध्यमिक शाला बलपुरा की समीक्षा बघेल के ‘ दिव्यांग उपकरण ‘ ने इक्कीसवां
तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल कतालबोड़ी की साक्षी गजभिए की ‘ एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन ‘ ने छब्बीसवां स्थान अर्जित किया।

राज्य स्तर पर चयनित ये सभी पांच प्रतिभागी आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में अपने इनोवेटिव मॉडल के साथ सम्मिलित होंगे।
राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान अहमदाबाद द्वारा इन प्रतिभागियों व उनके मार्गदर्शी शिक्षकों की ऑनलाइन कार्यशाला दिनांक 23 व 24 दिसंबर को आयोजित की जा रही है,जिससे ये प्रदर्श राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए जा सकें। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, जिला नोडल अधिकारी एम के गौतम, जिला विज्ञान अधिकारी डी एल तिवारी व समन्वयक अरविन्द तिवारी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

