Breaking
12 Nov 2025, Wed

धान खरीदी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस

सिवनी। खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत वर्तमान में सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कलाँ के सुपरविजन में 02 केंद्र (जाम 54037092 एवं मड़वा 54037097) स्थापित किये गये है। दोनों उपार्जन केंद्रों में सर्व सुविधायुक्त मापक एवं तकनीकी मशीनरी यंत्र उपलब्ध है। शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार मशीनरी यंत्र का उपयोग कर धान छनाकर, उड़वाकर मानक स्तर की बनवाकर ही क्रय की जा रही है। 13 दिसम्बर को धान उपार्जन केंद्र मड़वा 54037097 के लिए नागरिक आपूर्ति निगम सिवनी द्वारा जारी परिवहन आदेश के तहत 550 बोरी 220 क्विंटल धान (सिंघानिया वेयर हाउस नरेला में जमा कराने हेतु ) का परिवहन ट्रक के माध्यम से कराया गया था। जिसका वजन तौल काँटे की पर्ची अनुसार 210.51 क्विंटल सिंघानिया वेयर हाउस नरेला में जमा हुआ है, जो कि प्रेषित मात्रा 220 क्विंटल से 09.49 क्विंटल कम है। गोदाम में कम माल प्राप्ति की सूचना परिवहन कर्ता द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाई गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से तत्सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होते ही सेवा सहकारी समिति मर्या. मुंगवानी कलाँ के प्रशासक व प्रबंधक ने संयुक्त हस्ताक्षर से धान खरीदी केंद्र प्रभारी राजेन्द्र कुमार बघेल उपार्जन केंद्र मड़वा 54037097 को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस के भीतर गोदाम में 09.49 क्विंटल धान कैसे कम जमा हुई ततसंबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *