Breaking
30 Dec 2025, Tue

विधायक निधि से बनेगी पुलिस चौकी

सिवनी/घंसौर। लखनादौन घंसौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के द्वारा अपनी विधायक निधि से 1लाख रुपये से मुख्यालय घंसौर के कमानिया गेट के पास विधायक निधि से पुलिस चौकी के लिए स्वीकृत की गई।

मिली जानकारी के अनुसार घंसौर के वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित जयंत चतुर्वेदी के द्वारा मांग की गई थी। वह मांग पूरी हो गई। मुख्यालय घंसौर के बाशिंदों द्वारा लगातार शासन प्रशासन से नगर घंसौर के मुख्य बाजार में एक पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग उठाई जा रही थी जो अब पूरी होती हुई नजर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में स्थित कमानिया गेट के पास एक पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों जिसमें लखनादौन घंसौर विधायक योगेंद्र सिंह बाबा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य सिवनी श्रीमति, चित्रलेखा नेताम ब्लाक कांग्रेस कमेटी घंसौर अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, बंटी जैन, राजेश दुबे, विनोद जैन, अशोक मिश्रा, किशन लाल करयाम, पंडित आशीष मिश्रा, सुदेश अग्रवाल, सुधीर सिंह सिसोदिया, बलधीर सिंह सारंग, पंडित संकल्प दीक्षित, शुभम सोनी, आशीष जैन एवं घंसौर ग्राम पंचायत के
सरपंच अनंत मरकाम के अथक प्रयासों के चलते ही पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी अनुमानित लागत एक लाख रूपये की होगी। मुख्य बाजार में पुलिस चौकी निर्माण की खबर सुनते ही व्यापारी वर्ग एवं रहवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने बताया कि पुलिस चौकी बनने से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर अंकुश लगेगा। मुख्य बाजार में पुलिस की गैर मौजूदगी के चलते आए दिन अपराधिक घटनाएं होती रहती है। लोगों का कहना है कि घटनाओं के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचने में वक्त लग जाता है। अब जबकि एक नई पुलिस चौकी की स्थापना होने जा रही है। जिसके चलते फरियादी तुरंत उक्त चौकी में तैनात पुलिसकर्मी से अपनी शिकायत कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *