https://youtu.be/UCHfQWUzg-M
सिवनी। बारिश का मौसम शुरू होने को है, किसानों ने अपने खेतों में बोबनी कर ली है और कुछ किसान तैयारी में जुटे हैं। वहीं किसान खेत में जहाँ अधिकांश समय दे रहे है वही उन्हें डीएपी की समस्या से भी परेशान होना पड़ रहा है।

गोपालगंज में 200 टन डीएपी की मांग है और यहाँ मात्र 42 टन मिली है। ऐसे में किसान डीएपी नही मिलने के कारण खेती का काम से खासे परेशान हैं।
किसान धान, मक्का की बोनी गोपालगंज सेवा सहकारी समिति में इन दिनों किसानों को डीएपी नही मिल पा रही है। किसानों ने बताया कि धान बोने का समय आ चुका है और समिति में डीएपी नहीं है। किसान ने परमिट कटा कर धान की बोनी के लिए डीएपी का कर रहे हैं इंतजार।
इस समिति में लगभग 800 किसान हैं। किसानों को परमिट तो कट गया है पर खाद के लिए प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं।
किसानों में रामनाथ बघेल, जगबन्दन, प्रेमचंद आदि का कहना है कि समिति में खाद मिल जाए तो बोबनी चालू कर दें। किसानों की माने तो बिना खाद के कृषि कार्य नहीं हो सकता और प्रतिदिन खाद के लिए समिति के चक्कर लगाना पड़ रहा है। बोनी का समय निकट आ जाने से किसान चिंतित हैं। समिति के अस्थाई प्रबंधक रामनाथ डेहरिया ने बताया कि हमने डिमांड कर चुके हैं पर आज नहीं आ रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

