सिवनी/छपारा। नगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर भीमगढ सड़क से दो किलोमीटर दूर चंडी के पास सोमवार को भरियाटोला गांव में घर की कच्ची मिट्टी की 10 फुट ऊंचाई की दिवाल गिरने से दो छोटे बच्चों की मौत और दो परिवार के सदस्यों के घायल हो जाने का दुखद हादसा घटित हुआ।

घटना के समय परिवार साथ बैठकर खाना खा रहा था 8 जून मंगलवार दोपहर बारिश हुई और बाजू में मकान का निर्माण किया जा रहा था और इस कारण पूरा परिवार पुराने घर की दीवार के पास बैठे थे तभी यह हादसा घटित हुआ जिसमें मनु नौ महीने, मंगेश 2 वर्षीय, ज्ञाना यादव 22 वर्ष सीताराम 60 वर्ष दीवार के मलबे के नीचे दब गए घटना की सूचना मिलते ही ग्राम के ग्रामीण के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मलबा को हटाया गया और हंड्रेड डायल को सूचना दी गई जिसके पूर्व ही ग्रामीणों ने निजी वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात 9बजे लेकर आया गया जहां मनु एवं मंगेश को डॉक्टरों के द्वारा उपचार दे बचाने की भरसक कोशिश की गई परंतु दोनों की सांसे थम चुकी थी वही सीताराम यादव और ज्ञाना यादव को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।
सीताराम यादव को सिर,दाऐ हाथ और पैर दोनों में फ्रैक्चर हुआ है वही ज्ञाना यादव को छाती और पीठ में अंदरूनी चोट आई है घटना की गंभीरता को देखते हुए टीआई छपारा गौरव चाटे एवं तहसीलदार नितिन गोंड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर संज्ञान लिया।
अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा में परिवार के दो नन्हे मुन्ने बच्चे असमय काल के गाल में समा गए घायलों के साथ मदद करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि महिला का ससुराल सिरकापार का है ज्ञाना यादव पति संजय यादव दो बच्चों सहित मायके पिता सीताराम यादव के घर लगभग 8 दिन पूर्व सिरकापार गांव से यहां आई हुई थी जहां यह हादसा घटित होने से उनके दोनों बच्चों को खो दिया। ज्ञाना यादव और उनके पिता सीताराम यादव को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।