क्राइम सिवनी

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही

सिवनी। वर्तमान में अवैध शराब के सेवन से होने वाली घटनाओं के मददेनजर शासन स्तर पर कार्यवाही हेतु निर्देशन के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी, श्रीमान एसडीओपी पारुल शर्मा के मागदर्शन में सघन कार्यवाही की गयी।

जिसके तहत थाना बंडोल से विशेष टीम गठित कर थाना क्षेत्र के ग्रामों में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के अडडे पर ताबडतोड रेड कार्यवाही की गयी। रात्रि में दबिश देकर अवैध शराब के अडडो पर शराब बनाते पकड़े जाने पर कार्यवाही की गयी एवं शराब बनाने की भटटी एवं उपकरण को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ धरपकड कार्यवाही जारी है।

आरोपीगणों में पूरन जंघेला निवासी जुझारपुर, संतोष यादव निवासी मोठार, उत्तम जंघेला निवासी मोठार, सुकमनी बाई उईके निवासी गोरखपुर कला, विजय उईके निवासी सागर, बुदधभान कुरवेती निवासी बकोडी, धनवती बाई ईनवाती निवासी बांदरा, राजेश उईके निवासी बकौडी, अरविन्द डहेरिया निवासी छिंदग्वार, मोहनलाल बंजारा निवासी समनापुर पिपरिया शामिल हैं। जप्त अवैध शराब में कुल 61 लीटर कीमती करीब 6100/- रुपये की है।

इस कार्य में दिलीप पंचेश्वर थाना प्रभारी सउनि अशोक सेन, प्रधान आरक्षक विनोद बघेल, प्रधान आरक्षक अमर उईके, आर० विश्राम धुर्वे, आर राजेश सरयाम का सराहनीय योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *