सिवनी। कोतवाली व डूंडासिवनी पुलिस के संयुक्त दल ने कोहका में दबिश देकर ताश के पत्तों पर रूपयो का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपितों से 52 हजार नकद सहित 19 लाख 87 हजार 190 रुपये कीमत के चार कार वाहन, चार बाइक और 6 मोबाइल जप्त किये हैं।
पुलिस के मीडिया अधिकारी रविवार रात जारी प्रेस नोट में बताया कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली व डूंडासिवनी पुलिस के संयुक्त अमले को कार्रवाई के निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त अमले ने कोहका के जंगल में दबिश दी जहां पर ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे 7 जुआरियों क्रमशः घनश्याम गोस्वामी निवासी डूंडासिवनी, राहुल बघेल निवासी व्दारका नगर सिवनी, हरीश हारले निवासी सिमरिया थाना छपारा, विशाल सेंगर निवासी छपारा, जीतु उर्फ धर्मेन्द्र जावरे निवासी छपारा, हिमांशु बघेल निवासी मठमंदिर सिवनी और विशाल ठाकुर निवासी छपारा के कब्जे से नगद राशि 52 हजार 190 रुपये जब्त किये गये।
सभी जुआंडियो के विरुद्ध थाना डूंडासिवनी में 13 जुआं एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान मौके से कुछ आरोपितों के भागने का पता चलेगा, जिनकी पहचान कर तलाश की जा रही है।
पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगद 52 हजार 190 रुपये, ताश के पत्ते , 6 मोबाइल (कीमती 35 हजार रुपये), 4 कार व 4 बाइक (कीमती 19 लाख रुपये) कुल मशरुका 19 लाख 87 हजार एक सौ नब्बे रुपये बरामद किया है।
कार्रवाई में सिवनी एसडीओपी पारुल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली एमडी नागोतिया, थाना प्रभारी डूंडासिवनी देवकरण डेहरिया, उनि जीएस राजपूत, प्रआर शेरसिंह बघेल, महेश भलावी, आरक्षक विवेक बाथरे, गुलशन दुबे, गुलाबसिंह, प्रमोद शर्मा, विशाल, गौरीशंकर, शुभम, अमित, महेन्द्र, आत्माराम, अभिषेक का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।