मध्य प्रदेश सिवनी

अनलॉक : अब सड़कों पर दौड़ेगी सूत्र सेवा बसें

सिवनी। लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके इसके लिए बसों का संचालन शुरू किया गया है। 2 माह से कोरोनाकाल के चलते बंद पड़ी बसें अब सिवनी, मंडला, जबलपुर और बालाघाट सहित अन्य रूट पर दौड़ेंगी।

कुछ प्राइवेट ट्रेवल्स द्वारा बसों का संचालन शुरू किए जाने के बाद अब सूत्र सेवा की बसें भी गुरुवार से शुरू होने जा रही है। इसकी पुष्टि बस संचालक रिंकू नैय्यर ने की है। उन्होंने बताया कि बसों का संचालन दो महीने से बंद पड़ा था। अब इन्हें शुरू करने में ही लगभग 20 हजार रुपए प्रति बस का खर्च आ रहा है। इन खर्चों में 10 हजार रुपए परमिट, ऑयल, फिल्टर, डीजल, बैटरी और टायर का खर्च भी शामिल है।

सभी बसों का संचालन कोरोना गाइडलाइन से आरोग्य सेतु ऐप के साथ किया जाएगा।
नैय्यर के अनुसार 3 जून से सूत्र सेवा की बसें सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, भोपाल, पिपरिया के अलावा अमरवाड़ा, बटकाखापा, सोनपुर और सारणी के लिए भी चलेंगी। इन रास्तों में 5 बसों का संचालन गुरुवार से किया जाएगा।

पिछली बार की तरह इस बार छिंदवाड़ा की लगभग 200 बसें 2 महीने से भी अधिक समय से खड़ी हैं। पिछले कोरोना काल में ट्रेवल्स संचालकों की मांग पर सरकार ने टैक्स माफ किया था, लेकिन अबकी बार ऐसी सुविधा नहीं मिली।

अगले महीने शुरू हो सकती हैं नागपुर बस – ट्रेवल्स संचालकों के अनुसार 15 जून से अथवा एक जुलाई से नागपुर बसों का संचालन शुरू हो सकता है। कठिनाई यह है कि 15 जून से बस को शुरू करने में पूरे महीने भर का टैक्स का भुगतान करना होता है, जबकि बस 15 दिन चलेगी। इन स्थिति में 1 जुलाई से नागपुर बसों का संचालन शुरू हो सकता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *