सिवनी स्वास्थ्य

सिस्टर ट्यूटर चित्रा यादव व रश्मि कलेत का कोविड काल में महत्वपूर्ण योगदान

सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.सी.मेशराम ने बताया कि जीएनएमटीसी मे पदस्थ सिस्टर ट्यूटर चित्रा यादव एवं रश्मि कलेत, विगत 07 वर्षो से नर्सिंग छा़त्राओं के अध्यापन का कार्य कर रही है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र को कोरोना मरीजों के उपचार हेतु कोविड वार्ड बनाया गया जिसका इंचार्ज सिस्टर ट्यूटर चित्रा यादव को बनाया गया था। 

श्रीमति चित्रा यादव द्वारा कोरोना काल में अत्यंत ही प्रभावशाली कार्यशैली का परिचय दिया।  जीएनएम कोविड वार्ड की आवश्यकताओं को पूर्ण करवाने में हर संभव प्रयास किया तथा मरीजो को किसी भी प्रकार की पेरशानी नही होने दी।  सिस्टर ट्यूटर चित्रा यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र को अस्पताल में परिवर्तित करना एवं वहां की आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करना चुनौतिपूर्ण कार्य था। क्योंकि यह प्रशिक्षण से अलग था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.सी. मेशराम के मार्गदर्शन एवं सहयोग से  जीएनएम कोविड वार्ड में भर्ती मरीजो को सभी सुविधाएं जैसे उपचार, दवाइ्र्रंया एवं अन्य आवश्यकताएं भी पूर्ण की गई। साथ ही मरीजो की 24 घंटे देखभाल हेतु जीएनएम ट्रेनिंग छात्राएं, स्टाफ नर्स तथा स्वास्थ्य कर्मियों की आपस में तालमेल बैठाकर रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगाई गई। इसका परिणाम यह हुआ कि भर्ती मरीजों को उचित उपचार दिया गया जिसके कारण जीएनएम कोविड वार्ड में किसी भी भर्ती मरीज की मृत्यु नही हुई।

इसी प्रकार सिस्टर टयूटर रश्मि कलेत ने बताया कि बढ़ते कोविड के संक्रमण के दौरान कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय मुझे 22/04/2021 से महिला मेडिकल वार्ड (कोविड) का वार्ड इंचार्ज बनाया गया था। अचानक वार्ड इंचार्ज का काम करना थोड़ा कठिन था। किंतु वहां की परिस्थिति अनुसार मैने इस चुनौती को स्वीकार कर वार्ड में अपनी सेवायें दी। तथा कार्य प्रभारी रहते हुए दवाइंयों एवं आॅक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित किया एवं वार्ड में उपलब्ध बेड की संख्या को प्रतिदिन सुपरवाईज किया तथा स्टाॅफ नर्स की ड्यूटी का सुपरविजन किया।  इस दौरान मेरे द्वारा चिकित्सालय में वार्ड स्टाॅफ एवं मरीजों के साथ सामंजस्य बनाकर मरीजों के साथ सहनुभूति पूर्वक व्यवहार करते हुये उन्हे हरंसभव मदद दी गई।

इस कठिन कार्य को मैने सहजता से करते हुये अपने परिवार के साथ भी लंम्बे समय से दूरी बनाई रखी।  चर्चा के दौरान सिस्टर टयूटर रश्मि कलेत ने बताया कि मेरे परिवार में वृद्व माता पिता की देखभाल के लिए नही जा पायी एवं महिला मेडिकल (कोविड) वार्ड में निरंतर अपनी सेवायें दी। इस दौरान मुझे कुछ नया अनुभव प्राप्त हुआ। मेरे द्वारा सभी मरीजों की बिना किसी भय के निस्वार्थ भाव से सेवा की गई। साथ ही मरीजो के परिजनों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं हेंड सेनेटाईज की समझाईश दी गई। 

सिस्टर टयूटर रश्मि कलेत
सिस्टर ट्यूटर चित्रा यादव

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *