जन अभियान परिषद द्वारा एसडीएम के माध्यम से कोरोना वालंटियर को बांटी किट

सिवनी। जन अभियान परिषद लखनादौन द्वारा एसडीएम के माध्यम से कोरोना वालंटियर को किट प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशाअनुरूप मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा उपलब्ध कोरोना वालंटियर किट का वितरण किया गया। लखनादौन ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रीता वर्मा श्रीवास्तव की उपस्थिति में SDM सिद्धार्थ जैन IAS द्वारा कोरोना वालेंटियर्स द्वारा महामारी की विकट परिस्थितियों में विभिन्न प्रकार से शासन का सहयोग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशंसा करते हुए ब्लॉक के कोरोना वॉलिंटियर्सो को कोरोना किट (कैप, गमछा, टी-शर्ट, मॉक्स) का वितरण किया गया।

जिसमें जनअभियान परिषद के मेंटर्स – उमरन यादव, कोरोना वालंटियर रीतेश ककोडिया, अनिल यादव, भगवानदास साहू, पवन गोल्हानी, अंशुल, प्रवेश सारठे, नीलम राय, कीर्ति यादव, शिखा पराशर एवँ ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवँ स्वयंसेवको ने किट प्राप्त किया एवं ग्रामीणों को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में शतप्रतिशत वेक्सिनेशन करवाने हेतु शपथ दिलाई गई।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *