सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर विकाशखण्ड घंसौर के आदिवासी ग्रामीण बारगी बांध विस्थापित 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम झिंझरई में सहकारी लेम्प्स सोसायटी से पिछले कई वर्षो से किसानों को खाद बीज उर्वरक मिलती थी पर इस वर्ष जनता कर्फ्यू में अभी नही मिली।
किसानों की चिंता को देखते हुए समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने कलेक्टर,सहकारी बैंक महाप्रबंधक, अधीक्षक, उपसंचालक किसान कल्याण सिवनी, बैंक प्रबंधक घँसौर, प्रबंधक केदारपुर सहकारिता, कमिश्नर जबलपुर, मुख्य सचिव भोपाल को पत्र लिख कर किसान हित में मांग की है कि पूर्व की भांति और 20 प्रतिशत मांग कोटा बढ़ाकर खाद बीज उर्वरक यूरिया, पोटास, सुपर फास्फेट, उत्तम बीज किसानों को प्री मानसून से पहले झिंझरई पहुँचाकर वितरण करे।
साथ ही 6 पंचायत के 22 ग्रामो में प्राइवेट खाद बीज किसानों की सामग्री वितरण प्रतिबन्ध कर आदिवासी पिछड़े किसानों को बिचौलियों फर्जी खाद बीज बेचने वालों से बचाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।