सिवनी /केवलारी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगातार जन जागरुकता फैलाने वाले कोरोना योद्धाओं को शनिवार को सुरक्षा सामग्री भेंट की गई।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के आह्वान पर जिले के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में कोरोना वालेंटियर अभियान अंतर्गत जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला के द्वारा पंजीकृत कोरोना वोलिएंटियर को किट वितरण किया गया। जिसमे टी शर्ट, गमछा, टोपी, मास्क का सेट है। ये वोलिएंटियर अपने क्षेत्र में कोरोना के बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहें है।
शनिवार को जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अशोक बेंद्रे द्वारा कोरोना महामारी के चलते क्षेत्र में जन जागरूकता फैलाने वाले कोरोनावायरस को थाना परिसर केवलारी में एसडीओपी भगत सिंह गरोठिया, थाना प्रभारी केके अवस्थी, समाजसेवी अशोक बंदेवार, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल जंघेला की उपस्थिति में सुरक्षा किट प्रदान की गई। एवं उपस्थित जनों द्वारा कोरोना महामारी से क्षेत्र में बचाओ एवं टीकाकरण के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु शपथ भी ली गई।
शपथ कार्यक्रम के उपरांत एसडीओपी भगत सिंह गरोठिया एवं थाना प्रभारी केके अवस्थी द्वारा कोरोना वॉलिंटियर्स को क्षेत्र में कैसे खुद सुरक्षित रह कर जन जागरूकता लाना है, इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया।अंत में जन अभियान परिषद के मेंटर्स राधेश्याम बंदेवार द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के वालंटियर बालकराम डेहरिया, रामकृष्ण डेहरिया, श्रीमती सावरा खान, श्रीमती नानबाई जंघेला, श्रद्धा राय, सौरभ राय, उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।