सिवनी। कोरोना कर्फ्यू में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम ही है ऐसे में सूनी सड़कों में तेज रफ्तार से लोग बाइक, वाहनों को अधिक रफ्तार से दौड़ाने से बाज नही आ रहे है। जिसके चलते सड़क हादसों में लोगों की जाने जा रहीं है व लोग घायल हो रहे है।
लखनादौन थाना अंतर्गत चुरका गांव के पास 29 मई शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में अलग-अलग बाइक में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
लखनादौन थाना प्रभारी केएस मरावी ने बताया कि घंसौर के घोंटखेड़ा गांव निवासी शेख गुलाम नवी पुत्र शेख दलीफ (47) अपनी पत्नी रूकसाना बी (44) व बेटी यासमीन के साथ बाइक क्र. एमपी 22 एमएन 0153 में सवार होकर इलाज कराने लखनादौन अस्पताल आ रहा था। जबकि लखनादौन के जोगीगुफा गांव निवासी धर्मेन्द्र रजक अपनी दादी रेवती बाई (70) को लेकर बिना नंबर की बाइक से विपरीत दिशा की ओर जा रहा था। सिहोरा व चुरका गांव के पास दोनों बाइक की आमने सामने से सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक चला रहे शेख गुलाम नवी ने मौके पर दमतोड़ दिया। जबकि रूकसाना बी व यासमीन सहित दूसरी बाइक में सवार धर्मेन्द्र रजक व रेवती बाई गंभीर रूप से घ्ाायल हो गए। चारों घायलों को मौके पर पहुंचे एंबूलेंस वाहन से लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान रेवती बाई रजक ने दम तोड़ दिया। अन्य तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर कर दिया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।