सिवनी स्वास्थ्य

नन्हें बालक एवं बालिकाओं ने करवाए कोरोना संक्रमण जांच

सिवनी। कोरोना को लेकर जागरूक व सतर्क रहना सभी के लिए जरूरी है। सामजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप व नन्हें बच्चों ने शनिवार को घर के सभी सदस्यो का पुनः कोरोना संक्रमण जांच करवाया।

एमएमसी टीम जिला हास्पिटल सिवनी की श्रीमती साधना बिसेन स्टाफ नर्स, श्रीमती मंजू यादव लैब टेक्नीशियन, यशवंत सोनी वाहन चालक द्बारा होम आइसोलेटिड होकर कोरोना संक्रमण ग्रसित होने पर सुरक्षित उपचार एवं बचाव के उपरांत 15 दिनो के समय अंतराल के बाद पुनः कोरोना संक्रमण की जांच की गई।


लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि मेरा परिवार विगत दिनो कोरोना संक्रमण के चलते बहुत परेशान था। लेकिन अब सभी वर्तमान में स्वस्थ हैं। आज मुझे, मेरी घर्म पत्नी पूजा कश्यप, 14 माह का बेटा वेद कश्यप, 6साल की सृष्टि कश्यप, 8 साल की संस्कृति कश्यप की पुनः कोरोना संक्रमण की जांच की गई। उन्होंने बीमारी से उबरने में सहयोग करने वालों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *