सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव उड़ेपानी के निकट गांव चुनराटोला में शनिवार को दोपहर लगभग 12:00 बजे बिजली के खंभे से गिरकर एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
इस मामले में ठेका कर्मी और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व एरिया लाइन कर्मी की लापरवाही सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को आउट सोर्स कर्मी ने भी 150 रुपए एक दिन के हिसाब से अनुभवहीन व्यक्ति गांव उड़ेपानी निवासी शिवकांत उइके (35) को बिजली के सुधार कार्य के लिए रखा था। चुनराटोला में विधुत लाइन 11 केवी बिजली सुधार कार्य के चलते शिवकांत को बिजली के खंभे में चढ़ाया गया। इस दौरान ठेका कर्मी व एरिया लाइन कर्मी भी खंबे के नीचे खड़े थे। बिजली को खंबे के ऊपरी हिस्से में चढ़े शिवकांत जब जम्पर जोड़ने के लिए अपना हाथ ऊपर किया उसी समय संतुलन बिगड़ने से शिवकांत ऊपर से नीचे गिरा। आसपास के लोगों व मौजूद कर्मचारी ने अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शिवकांत को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभे में चढ़ा कर अनुभवहीन व्यक्तियों से बिजली का काम कराए जाने और खंबे से गिरकर आउटसोर्स कर्मचारियों की मौत पूर्व में हो चुकी हैं। ग्राम मुंगवानी में गत वर्ष इसी प्रकार की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वही खैरापलारी, बंडोल, बरघाट समेत अन्य जगह से भी बिजली के खंभे से गिरकर हुई मौत की खबरे आ चुकी है। इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधक के मौन बने रहने के आरोप भी नागरिकों ने लगाए हैं।
इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता सिवनी मोतीलाल साहू ने बताया कि घटना की जानकारी लगी है इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।