सिवनी। बंडोल पुलिस ने 3 डीजल चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन लगातार थाना प्रभारीयों के द्वारा थाना क्षेत्र में कराया जा रहा है।
दिनांक 29 मई 21 प्रार्थी संजय पिता केशरीचंद्र राय के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी पोखलेण्ड मशीन जो भोगाखेडा रोड के सामने नहर खुदाई का कार्य में लगी थी, दिनाँक 28 मई की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 200 लीटर डीजल भरा बैरल को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध धारा 379, 34 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के द्वारा उक्त चोरी की रिपोर्ट को गंभीरता से लेकर मुखबिर तंत्र को मजबूती के साथ लगाया गया एवं सूचना प्राप्त हुई कि काफी समय से क्रेसर से डीजल चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले डीजल की खरीद-बिक्री कर रहे है।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम का गठन कर टीम को मौके पर रवाना किया गया एवं घटना स्थल की तपतीस करने पश्चात पोखलेण्ड आपरेटर से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ की गई जो बताया की घटना दिनांक को 200 लीटर डीजल से भरे बैरल को भोगाखेडा के बघेल ढाबा मे बेच दिया गया है। पुलिस टीम के द्वारा आपरेटर के बताये स्थान की तपतीस की गई जो ढाबा के पीछे वाले कमरे मे मे चोरी गया 200 लीटर डीजल का बैरल पाया गया, पुलिस टिम के द्वारा ढाबा संचालक सुधीर पिता शिवसिंह बघेल, जगबंधन पिता शिवसिंह बघेल से हिमकत अमली से पूछताछ करने पर बताया गया कि पौखलेण्ड आपरेटर इमरान खान के द्वारा उक्त 200 लीटर डीजल का बैरल ला कर दिया गया है। डीजल चोरी कर बेचने एवं चोरी के डीजल को खरीदने से आरोपी इमरान खान एवं ढाबा संचालको सुधीर बघेल, जगबंधन बघेल को गिरफ्तार कर तीनो आरोपियो को रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी में इमरान पिता एहसान खान उम्र 28 साल निवासी भोगाखेडा कालोनी, छपारा, सुधीर बघेल पिता शिवसिंह बघेल उम्र 37 साल निवासी भोगाखेडा, जगबंधन पिता शिवसिंह बघेल उम्र 27 साल निवासी भोगाखेडा शामिल है।
इस कार्य में थाना प्रभारी उनि. दिलीप पंचेश्वर, कार्य, सउनि, अशोक सेन, कार्य. प्र. आर. विनोद बघेल, कार्य, प्र. आर. अमरसिंह उइके, आर. विश्राम धुर्वे, आर. दिपेश रघुवंशी, आर. बीरेन्द्र जाटव का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।