छपारा : महिला की पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

सिवनी। छपारा नगर से लगे तिंसा गांव में बैंनगंगा नदी के किनारे डूब क्षेत्र की जमीन पर खेती किसानी करने वाले परिवार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने जमीनी विवाद के कारण मारपीट कर दी। इसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 3 घंटे में ही हत्या करने वाले 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक 27 मई की सुबह संजय कॉलोनी निवासी अहिल्या पति बिरोसीलाल बरमैया (65) के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहीं हत्या के मामले में पुलिस द्वारा जांच शुरू कर की।

मृतिका के पुत्र सुनील बरमैया के बताए अनुसार खेत पर छोटा भाई आनंद बरमैया (35), आंनद की पत्नी जयंती बरमैया (25) व दो छोटे-छोटे बच्चे थे। उनका परिवार खेती कार्य करता है। उसी जमीन से लगे हुए किसान के परिजन फेंसिंग के लिए सीमेंट के खंभे लगा रहे थे। इस पर रोकने पर उन्होंने विवाद कर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार प्रतीक, एएसपी एसके मरावी के मार्गदर्शन में लखनादौन एसडीओपी आरएन परतेती के निर्देशन में आरोपितों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। इसमें छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे, एसआई एसडी सनोडिया, एएसआई संजय ठाकुर, सुभाष तिवारी, प्रधान आरक्षक बिहारी लाल धुर्वे, आरक्षक नौशाद, गौरीशंकर, राजेन्द्र कटरे, महिला आरक्षक रामकुमारी परानी, सैनिक श्यामसिंह ठाकुर को शामिल किया गया।

टीम ने जांच के बाद हत्या करने वाले आरोपित तिंसा गांव निवासी खेमचन्द उर्फ खिम्मा पुत्र भागचंद चन्द्रवंशी (60), संतोष पुत्र खेमचंद उर्फ खिम्मा चन्द्रवंंशी (28), आशाराम पुत्र खेमचन्द उर्फ खिम्मा चन्द्रवंशी (24) की तलाश करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *