सिवनी स्वास्थ्य

आज मिले 16 व 39  हुए स्वस्थ

सिवनी। जिलें के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सकारात्मक प्रयासों से लगातार कोरोना मरीज स्वस्थ रहें हैं। जिलें में एक्टिव केस की संख्या लगतार घट रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेशराम से प्राप्त जानकारी अनुसार 27 मई को कुल 39 कोरोना मरीज स्वस्थ हुये हैं, वही 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट मे पाये गए हैं।

जानकारी अनुसार अब तक जिले में कुल 107066 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 6638 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें मरीज पूरी तरह 6273 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 337 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 314 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।

परिचय पत्र दिखाकर सीधे करा सकेंगे टीकाकरण – जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासन से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 साल से 44  आयु  वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।

लाभार्थी सत्र स्थल में उपस्थित होकर अपने आईडी दिखाकर कोविड-19 का टीकाकरण करवा सकता है। यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के निम्नानुसार टीकाकरण केंद्रों में मिलेगी- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गोपालगंज, शासकीय कन्या हाई स्कूल भोमा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल छपारा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल कुरई, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बंडोल , शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन,  शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आदेगांव, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धूमा, नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा, शासकीय  कन्या छात्रावास केवलारी, शासकीय कन्या शाला खैरापलारी, शासकीय कन्या हाई स्कूल बरघाट, शासकीय कन्या मिडिल स्कूल धनौरा , शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घंसौर हैं। उक्त टीकाकरण केंद्रों में 18 साल से 44 साल वाले व्यक्तियों के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार ,शनिवार को कोवीड 19 का टीका लगाया जाएगा

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *