सिवनी। मंगलवार की रात सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर आरटीओ बेरियर नाका के पास तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक की ऑटो की टक्कर से रात में जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वही उपचार के दौरान गम्भीर रूप से घायल एक अन्य महिला की भी मौत हो गई। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। सड़क दुर्घटना में महिला के हाथ पैर कट गए थे। पुलिस ने मृतिका का नाम इंद्राबाई पति मनीष लाल निवासी पीपरडाही बताया जा रहा है।
लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात लगभग 10:15 बजे सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर ट्रक व ऑटो की भीषण टक्कर होने से ऑटो के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं घटना स्थल पर ऑटो में सवार एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी तथा एक गंभीर रूप से घायल समेत शेष अन्य तीन घायलों को उपचार के लिए रात में जिला चिकित्सालय सिवनी भेजा गया था। घटना की सूचना मिलते ही लखनवाड़ा थाना से थाना प्रभारी व एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा मौके पर पहुंचे थे।
लखनवाड़ा थाना प्रभारी जीएस उइके ने बताया कि सिवनी-छिंदवाड़ा मार्ग पर आरटीओ बैरियर से लगभग 150 मीटर दूरी पर छिंदवाड़ा दिशा से तेज रफ्तार से सिवनी की ओर आ रहे एक ट्रक चालक ने सिवनी से गांव पीपरडाही जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। रात में हुई इस भीषण टक्कर से ऑटो में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये। वहीं ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। घटनास्थल में प्रीतम सिंह चंद्रवंशी (55) की मोके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल महिला को उपचारार्थ जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला-पुरूष दो की मौत होने से गांव में मातम छा गया है। शेष अन्य घायलो का उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।