सिवनी। समाज की कुछ सजग नागरिक और नवयुवकों ने इस कोरोना का संकट काल में समाज के कमजोर वर्ग की मदद की सिवनी के 101 कमजोर वर्ग परिवार को चिन्हित कर उन्हें राशन, आनाज, सब्जी, किराना की सामग्री हेतु राशि समाज के कुछ मददगार व्यक्तियों से एकत्रित कर उन्हें सामग्री रूप में वितरित किया। जिससे समाज में एक अच्छा सहयोगी उदाहरण प्रस्तुत किया। लगभग 101000 एकत्रित कर चार चरणों में वितरित करवाना में राजेंद्र प्रसाद हेड़ाऊ एक आदर्श शिक्षक व उनके साथ में कुछ नव युवकों का भी योगदान रहा।
पूनाराम कुल्हाड़े कोस्टा समाज अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्य समाज की प्रमुख संस्था हनुमान व्यामशाला परतापुर रोड भैरोगंज में बिना किसी समारोह की कोरोना वायरस सतर्कता का अनुपालन करते हुए श्री नर्मदेश्वर महादेव शिवलिंग की साक्षी में समाज के वरिष्ठ संस्था प्रमुखों के हाथों से सुखद अनुभूति के साथ असहयोग के सहायतार्थ एक अच्छी पहल कर आदर्श प्रस्तुत किया जिसकी सराहना हो रही है। सब का जीवन मंगलमय हो शुभकामना व्यक्त की गई है।