क्राइम सिवनी

80 हजार, मोबाइल जप्त, कोतवाली ने बुधवारी बाजार से जुआरियों को दबोचा

सिवनी। कोरोना काल में बीमारी से बचाव के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। बेहद जरूरी काम के लिए निकलने वाले व आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही छूट दी गई हैं। इसके बाबजूद भी कुछ लोग घर से बेवजह निकल कर एक कमरे में पास पास बैठ कर जुआ खेलने जुटने से बाज नही आ रहे हैं।

कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जुंआ रेड की कार्यवाही करते हुए 5 जुंआरी को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल और रुपये जप्त किये।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में शनिवार 22 मई को थाना कोतवाली में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मारूती मंदिर के पीछे बुधवारी बाजार के पास कुछ जुआरी जुआँ खेल रहे है।

सूचना की प्राप्ति पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली ने मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम को भेजा गया। जहाँ पर मारूती मंदिर के पीछे बुधवारी बाजार के पास के घर के पीछे घेराबंदी कर दबिश दी गई। उक्त स्थान पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्ते पर रूपये पैसो का दाँव लगाकर हार जीत बाजी लगा रहे थे। जिन्हें पकड़ा गया व तलाशी लेने पर पास एंव फड से 52 ताश पत्ते, नगदी 55540/ रुपये 04 मोबाईल फोन बरामद किए गए। जिन्हें विधिवत जप्त कर पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली सिवनी में धारा 13 जुंआ एक्ट व लाकडाउन के उल्लंघन का अपराध कायम किया गया।

ये हुए गिरफ्तार – दीपक श्रीवास्तव उम्र 29 साल निवासी बाबरिया रोड बारापत्थर सिवनी, भरत गिरयाम उम्र 28 साल निवासी ललमटिया जिला सिवनी, सियाराम बेलबंशी उम्र 23 साल निवासी ललमटिया, पुष्पेन्द्र विष्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी ललमटिया, पंकज यादव उम्र 38 साल निवासी दुर्गा चौक जिला सिवनी।

जप्ती रकम – कुल 55,540/- (पचपन हजार पांच सो चालीस रूपये) नगद, 4 मोबाईल कीमती 35,000/-रुपये कुल जप्त मशरूका – 80,540/-रुपये (अस्सी हजार पाँच सौ चालीस रुपये) ।

इस कार्य में थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, उनि. सतीश उईके, सउनि. मुकेश चौहान, प्र.आर. सुरेश सोनी, आर. अमित, शिवम, रवि, आत्माराम, तिलर, ब्रजेश, अजय, राजकुमार, कमलेश, ललित आर. चालक इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *