सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 21 मई 2021 को थाना लखनवाड़ा में ग्राम दतनी की ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो द्वारा जेसीबी लेकर मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
थाना प्रभारी लखनवाड़ा ने तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को साथ लेकर ग्रामीणों के बताए स्थान के लिए रवाना हुए। जहाँ ग्राम दतनी पहुँचकर मौके पर पुलिस को 02 डम्पर मुरम से भरे मिले जिनके चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। पुलिस टीम द्वारा उक्त 02 डम्परो को विधिवत जप्त कर उनके चालको के विरुद्ध थाना लखनवाड़ा में अपराध क्रमांक 156/2021 धारा 379, 34 भादवि 18 (1) म. प्र. खनिज तथा भंडारण व निवारण अधि.2006 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त संपति में मुरम से भरे 02 डंपर कुल कीमती 20 लाख दस हजार रूपये ।
इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जी. एस. उइके, सउनि सतेंद्र उपाध्याय, अंशुमन राजपूत, संदीप दीक्षित, मनोज सूर्यवंशी, मतीन खान का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।