सिवनी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लोकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले दवाई दुकान के कर्मचारी, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, अखबार बांटने वाले हॉकर, सब्जी एवं कृषि मंडी में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, एवं नगर पालिका, नगर परिषद में काम करने वाले अधिकारी -कर्मचारी के लिए विशेष टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार उक्त विशेष सत्रों का आयोजन दिनांक 22 मई एवं 24 मई 2021 को प्रात: 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा।
तिथिवार टीकाकरण केन्द्र निम्नानुसार हैं- सिवनी शहरी क्षेत्र में शासकीय सुभाष हायर सेकंडरी स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोपालगंज में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गोपालगंज, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र कुरई, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र छपारा के अंतर्गत अंतर्गत आने वाले शासकीय मिशन स्कूल छपारा, कृषि उपज मंडी (छपारा) तथा आंगनवाड़ी केंद्र गोकलपुर, सिविल अस्पताल लखनादौन के अंतर्गत – पुराना अस्पताल परिसर लखनादौन एवं सब्जी मंडी, प्राथमिक शाला सेंलुवा, केवलारी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलारी, प्राथमिक शाला केवलारी, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र घंसौर तथा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र धनौरा में 22 एवं 24 मई को टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। इसी तरह 22 मई को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बरघाट के अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल, बरघाट एवं सोसाइटी गंगेरूआ, (धपारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र) में तथा 24 मई 2021 को सब्जी मंडी नागपुर रोड सिवनी, कृषि उपज मंडी ग्राम सिमरिया तथा बैद्यनाथ फार्मा ग्राम बम्हनी, गोपालगंज में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजन किया जाएगा।
- दिनांक 22,24 मई 2021 को,सिवनी शहरी क्षेत्र =शासकीय सुभाष हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी बस स्टैंड परिसर,
- दिनांक 22, 24 मई 2021 कोशिवनी शहरी क्षेत्र=शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल शिवनी, भैरोगंज
- दिनांक 22, 24 मई 2021 को,शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, सिवनी
- दिनांक 24 मई 2021 को ,सब्जी मंडी , नागपुर रोड सिवनी,
- दिनांक 24 मई 2021 को,कृषि उपज मंडी =ग्राम सिमरिया, नगझर सिवनी, जबलपुर रोड,
- दिनांक 22,24 मई 2021 को ,गोपालगंज सामुदायिक चिकित्सा केंद्र,
- दिनांक 22 ,24 मई 2021 को,सामुदायिक चिकित्सा केंद्र कुरई,
- दिनांक 22,24 मई 2021 को,सामुदायिक चिकित्सा केंद्र छपारा के अंतर्गत =शासकीय मिशन स्कूल छपारा ,
एवं कृषि उपज मंडी (छपारा) गोकलपुर आंगनवाड़ी केंद्र, - दिनांक 22,24 मई 2021 को,सिविल अस्पताल लखनादौन के अंतर्गत=पुराना अस्पताल परिसर लखनादौन
एवं सब्जी मंडी= प्राथमिक शाला सेंलुवा, - दिनांक 22 ,24मई 2021 को,केवलारी सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अंतर्गत=ग्राम पंचायत केवलारी, प्राथमिक शाला केवलारी,
- दिनांक 22,24 मई 2021,सामुदायिक चिकित्सा केंद्र घंसौर,
- दिनांक 22 ,24मई 2021 को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र धनोरा,
- दिनांक 24 मई 2021 को बैद्यनाथ फार्मा , ग्राम बम्हनी, गोपालगंज,
- दिनांक 22 मई 2021, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बरघाट के अंतर्गत=शासकीय कन्या हाई स्कूल, बरघाट एवं सोसाइटी गंगेरूआ ,(धपारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र)
कोविड-19 का टीका कोविड-19 महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय है।
इसके अलावा हाथ धोना, मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना अत्यंत अनिवार्य है।
उपरोक्त विभाग से अपील की जाती है, कि ,इन संस्थानों के अधिकारी कर्मचारियों को इन स्थानों में सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक दी गई, दिनांक में सत्र स्थल में उपस्थित होकर कोविड-19 का टीका अवश्य प्राप्त करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।