कुरई में शव वाहन उपलब्ध न होने का मामला, प्रशासन ने दी सफाई

सिवनी। कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई में कोविड पाजिटिव व्यक्ति के दाह संस्कार की समुचित व्यवस्था की गई है तथा शव वाहन कमांक MP – 22-6 3144 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध है।

स्व. श्री बलवंत सेन प्रकरण की जॉच करने पर पाया गया कि कुरई निवासी बलवंत सेन उम्र 60 वर्ष 20 मई 21  को देहावसान उनके निज निवास पर हो गया था। श्री बलवंत सेन कुरई में अकेले निवासरत थे। श्री बलवंत सेन हल्के सर्दी जुकाम एवं मुँह में छाले होने के कारण 14 अप्रैल 21 को सामु.स्वा. केन्द्र कुरई चेकअप कराने हेतु आये थे। जिनका कोविड -19 आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया, जिसकी 16 अप्रैल 21 को रिर्पोट पाजिटिव आयी थी। बलवंत सेन को अस्पताल से कोरोना बीमारी से बचाव हेतु मेडिसिन किट प्रदाय की गई थी एवं 14 दिवस होम कोरेनटाइन रखा गया था। 14 दिवस पूर्ण होने पर बलवंत सेन पूर्णतः स्वस्थ हो चुके थे। 20 मई 21 को प्रातःकाल उनका अचानक निधन हो गया। चूंकि बलवंत सेन पहले कोरोना पाजिटिव रह चुके थे, इसी शंका के कारण एवं बारिश तूफान की संभावना को देखते हुये परिजनों द्वारा जल्दी करते हुये उनका पीपीई किट पहनकर दाह संस्कार कर दिया गया।

परिजनों द्वारा शव वाहन के लिये किसी से भी कोई संपर्क नहीं किया। यदि परिजनों द्वारा शववाहन की मांग की जाती तो अनिवार्य रूप से शववाहन उपलब्ध कराया जाता। उन्होंने बताया कि 21 मई 2021 को एक दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के सिवनी पेज क्रमांक 06 पर “सिस्टम का जनाजाः अंतिम संस्कार के लिये ठेले में ले गये शव” शीर्षक से छापा गया समाचार असत्य है। ये कह प्रशासन ने अपनी सफाई दी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *