सिवनी। अंधे हत्याकांड का पर्दाफास किंदरई पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों ने जादूटोने के शक व वर्षाें से चल रहे जमीनी विवाद के कारण हत्या करने की बात कुबूल की है।
पुलिस ने बताया है कि पल्हेरा निवासी पंडूलाल ने थाना किंदरई अपने पिता रम्मूलाल मरावी की गुमसूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 14 मई की रात उसके पिता रिश्तेदार अमरलाल उर्फ अमरू भगदिया के घर शादी में मोहगांव गए थे, 15 मई तक वापस नहीं लौटे। इस पर थाना किंदरई में गुमइंसान रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस द्वारा गुमशुदा रम्मूलाल मरावी की तलाश करने पर उसका शव मोहगांव निवासी खैरसिंह के खेत में स्थित कुएं में पाया गया था। मृतक के पेट व छाती पर धारदार हथियार से चोट लगने के निशान मौजूद थे। इनके आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस मामले में एसडीओपी घंसौर ने थाना प्रभारी किंदरई को टीम गठित कर आरोपित की पतासाजी के आदेश दिए। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों व मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही पल्हेरा गांव निवासी चरनसिंह पुत्र हरिसिंह मरावी व धनीराम पुत्र गुलजारसिंह मरावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदेहियों ने बताया कि जादूटोना करने व वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद के कारण उन्होंने 14 मई की रात 1.30 बजे लकड़ी व चाकू से वार कर रम्मूलाल मरावी की हत्या कर उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया गया। जुर्म कुबूल करने पर पूलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्ट में पेश किया, यहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
हत्या कांड को सुलझाने में एसआई संतोष धुर्वे, एएसआई जीवनसिंह सूर्यवंशी, छोटेलाल कुलस्ते, प्रधन आरक्षक नन्हेसिंह मरकाम, आरक्षक प्रवेश धुर्वे, मनोज मिश्रा, मयंक वाजपेयी, साकेत पटेल व राकेश मार्को का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।