क्राइम सिवनी

बंद कमरे में 7 जुआरी, पुलिस को देख मची भगदड़, 10 मोबाइल, 20 हजार जप्त

सिवनी/आदेगांव। इस महामारी के दौर में जहाँ लोगो को अपनी जान बचाने की पड़ी है वही कुछ लोग जुए में दांव लगाने से बाज नही आ रहे है , कोरोना काल में जब सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन पूरी तन्मयता से जुटी है तब वहीं कुछ लोग कुछ रुपयों की लालच में शासन की मंशा और मेहनत पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं।

मामला जिले के आदेगांव थाना का है जहाँ पुलिस की सक्रियता से एक बन्द कमरे में दबिश देकर 7 जुआरियों को धरदबोचा जिनसे 20,150 रुपये की नगदी सहित 10 मोबाइल फोन जप्त कर धारा 13 (क) जुआ एक्ट धारा 288,269,270 ताहि 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की।

नगर के प्रेमनगर स्थित टिल्लू तिवारी के मकान में साय के समय थाना प्रभारी ईश्वरी पटले सहित पुलिस बल ने जुआरियों को पकड़ कर अपनी गिरफ्त में लिया सभी आठ लोग स्थानीय आदेगाव के ही निवासी है जिसमे
सुदीप (शाबू )चौरसया, लखन नामदेव, रिकूअवधिया, बबली नामदेव, महेन्द्र निर्मलकर, गोविंद साहू सौरभ, विनोद ताम्रकार ,टीलु तिवारी पर मामला दर्ज किया गया है।

आदेगांव थाना प्रभारी ईश्वरी पटले द्वारा समूचे थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा के खिलाफ सख्ती बरतने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *