सिवनी

बैंक उपभोक्ताओं ने की सुविधा देने की मांग

सिवनी। बैंक के द्वारा ग्रामवासियों खाताधारकों को अनेक सुविधाए प्रदान किये जाने की मांग की गई है।

बैंक उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक एवं व्यवसायिक संस्थाएं हैं। जो कि ग्राम, क्षेत्र, तहसील खंण्ड स्थर पर शाखा खोलकर आम जन को वित्तीय सुविधाओं का जमा निवेश तथा लोन देकर आमजन को लाभ पहुचाता है। अपना व्यवसाय करते है इस व्यसाय से बैक काफी लाभ कमाते है। इसी लाभ के कुछ अंश आम खातेधारक को और ग्रामीणो को कुछ निःशुल्क सुविधा बैंक की ओर से करायी जावे। जैसे 1. शाखा के बाहर पेज जल की व्यवस्था की जावे जैसे वाटर कूलर लगाया जावे, जिससे ग्राहाकों को और आम जनता को शुद्ध पेयजल मिले।

2. बैंक अपनी लाभांश से दूर दराज पिछड़े आदिवासी क्षेत्र मे प्रतिवर्ष कम से कम 2 विद्यालय एक माध्यमिक शाला और हास स्कूल कम्प्यूटर सेट फोटोकापी मसीन प्रोयेक्टर आदि एवं छात्र छात्राओ के लिये शुद्ध पेजजल वाटर कूलर लगाया जावे। 3. बैंक जिस ग्राम तहसील क्षेत्र मे स्थित है उस बैंक के शासकीय अस्पताल में जनहित के लिये कोई मशीन यंत्र उपहार के स्वरुप मे दिये जाये। 4. बैक जिस ग्राम तहसील के स्थित है उस क्षेत्र मे पर्यावरण बचाओ हेतु प्रत्येक वर्ष 100 से 200 पौधरोपण उनकी सुरक्षा करें।

5. घंसौर स्टेट बैंक अपने क्षेत्र के दूरस्त आदिवासी अंचलों मे एटीएम मशीन लगाकर एवं पैसा जमा करने वाली मशीन लगाकर ग्रामीणों को लाभ दिया जावे। 6. विकाशखण्ड घंसौर के ग्राम झिंझरई स्टेट बैंक कियोस्क शाखा मे वाटर कूलर लगाया जावे। एवं झिंझरई मे टाजेंक्सन को देखते हुये एसबीआई की ब्राच खोली जावे। 7. ग्राम झिझरई 06 पंचायतो का और 22 ग्रामों का सेन्टर ग्राम है। झिंझरई मे एक बैक की शाखा और एटीएम खोला जावे जिससे क्षेत्रीय 35000 लोगों को भारत सरकार के अनुसार लेन देन मे सुविधा होगी।

विशेष कर कोविड महामारी मे लागों को विशेष सुविधा मिले। ग्राम झिंझरई के अंतर्गत झिझरई माध्यमिक शाला में और झिझरई हायर सेकेंडरी स्कूल में बैंक की ओर से एक-एक कम्प्यूटर सेट एक-एक प्रोजेक्टर सेट, एक-एक वाटर कूलर लगाया जावे।
यह कि सभी शासकीय कर्मचारियो को खाते एवं अन्य उपभोगता के आपके बैक में है जिससे आप व्यवसाय करते है। उसी व्यवसाय के अंत से उक्त व्यवस्था बनाई जावे। जैसा की हमारे पडोसी जिला मडला एसबीआई के द्वारा बिना मांग किये भी मंडला जिले मे बैंक के द्वारा यह सुविधा निरंत प्रतिवर्ष दी जा रही है। उपभोक्ताओं ने उक्त मांग पर तत्काल समिक्षा कर व्यवस्था बनाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *