सिवनी। थाना डूण्डासिवनी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले एक व्यक्ति पर कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा वर्तमान कोविड 19 संकमण को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो एवं भ्रामक तथ्यों को सोशल मीडिया में शेयर करने एवं पोस्ट करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना को निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी एवं एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा के निर्देशन में थाना डूण्डासिवनी अन्तर्गत पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम बाम्हनदेही मे इमरान खान पिता फईम खान निवासी मैली अपनी टाटा सूमो वाहन क्र. एम.पी.22 डी. 0364 में किराना सामग्री भरकर किराना घूम घूमकर किराना सामान विक्रय करते हुये पाये जाने एवं शासन द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाये जाने पर आरोपी इमरान खान पिता फईम खान निवासी मैली के विरुध्द धारा 188, 269, 270 ताहि के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है। डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में सभी लोग नियम से पालन करें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।