सिवनी। खरीफ वर्ष 2021 हेतु शासन स्तर से उर्वरकों की दरें निर्धारित की गई है जिसमें यूरिया नीम कोटेड 266.50/- प्रति बोरी, डी.ए.पी. 1900/- प्रति बैग, एन.पी.के. (12:32:16) 1800/- प्रति बैग, एन.पी.के. (10:26:26) 1775/- प्रति बैग, एम.ओ.पी. (म्यूरेट ऑफ पोटास) 843.50/- प्रति बैग, सिंगल सुपर फोस्फेट (दानेदार) 338.25/- प्रति बैग, सिंगल सुपर फोस्फेट (पाउडर) 306.86/- प्रति बैग, अमोनियम फोस्फेट सल्फेट (20:20:13) 925/- प्रति बैग निर्धारित की गई है।
कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं उपसंचालक कृषि सिवनी ने जिले के कृषकों से अपील की है कि उक्तानुसार निर्धारित दरों पर ही सेवा सहकारी समितियों एवं अन्य लायसेंसधारी विक्रेताओं से उर्वरक क्रय करें।
निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक का विक्रय की सूचना तत्काल प्रशासन को उपलब्ध कराऐं। संबंधित पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधान अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।