सिवनी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लाकडाउन का पालन कराये जाने निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा स्वयं एवम अधीनस्थ कर्मचारियों को साथ लेकर थाना क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराया जा रखा है।
आज मंगलवार को ग्राम राहीवाड़ा में कमलनाथ प्रजापति व विनोद नागवंशी की किराना दुकान द्वारा लाकडाउन का उल्लघन करने से धारा 188 ताहि० की कार्यवाही कर दुकान को सील किया गया। गांव गरठिया में दुर्गा प्रसाद निर्मलकर की दुकान चालू होने से सील बंद कर धारा 188 ताहि की कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर द्वारा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जिला दंडाधिकारी सिवनी द्वारा निषेधात्मक लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।