छपारा : 2 दुकानें सील, मास्क विहीन बेवजह घुमन्तू लोगों से 1400 का अर्थदंड

सिवनी। कोरोना काल में बीमारी से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों, सावधानी आदि के मामले में नागरिकों द्वारा अभी भी लापरवाही बरती जा रही है। नगर में लगातार पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन आरएन परतेती सतत निर्देशन पर लॉक डाउन का पालन कराने के अभियान के तहत नगर एवं देहात क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है जिसमें तहसीलदार नितिन गोंड एवं थाना प्रभारी गौरव चाटे के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमों के द्वारा 15 मई को  ग्रामीण क्षेत्र ग्राम बर्रा, पायली खुर्द एवं सादक सिवनी भ्रमण किया गया।

इस दौरान नगर भ्रमण में प्रमोद अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी झंडा चौक और राहुल किराना स्टोर्स संचालक धरमचंद जैन उम्र 50 वर्ष द्वारा मेन रोड लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर नियम विरुद्ध तरीके से अपनी दुकान खोलकर सामग्री का क्रय विक्रय किया जाना पाया गया दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना छपारा में अपराध क्रमांक 202/21एवं203/21 धारा 188, 269, 270 भा.द.वि. एवं धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर दोनों दुकानों को सील किया गया।

बिना मास्क के 13 व्यक्तियों को घूमते हुए पाए जाने से 1400/- रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया अभियान में थाना प्रभारी गौरव चाटे, सहायक उपनिरीक्षक नियाज खान, संजय ठाकुर ,जयेंद्र बघेल एवं गजेंद्र समरिते शामिल रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *