सिवनी

ब्रॉडगेज निर्माण कार्य हुआ स्लो-डाउन, सितंबर तक पकड़ेगी रफ्तार

सिवनी। जिले के सबसे महत्वपूर्ण मंडला-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम कोरोना कर्फ्यू (टोटल लाकडाउन) के चलते स्लो-डाउन हो गया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलाव के कारण मजदूर घर लौट गए हैं। इससे भोमा-सिवनी-चौरई के बीच की कई साइट्स बंद हो गया है। कुछ जगह पर धीमी रफ्तार से काम चल रहा हैं। हालाकि भोमा से सिवनी के बीच ब्राडगेज पटरी बिछाने का काम किया जा रहा है। वहीं बेल्डिंग कार्यो के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध ना होने के कारण कई स्थानों पर ब्रिज व दूसरे निर्माण कार्य रूके हुए हैं। लगभग 85 फीसद से ज्यादा काम रूक गया है। काम बंद होने के कारण प्रोजेक्ट का काम करा रहे रेल अफसर चिंता में घिर गए हैं।
182.5 किमी लंबा ट्रेक – 182.5 किमी कुल लंबाई वाले मंडला-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम मंडला-नैनपुर-भोमा के बीच पूरा हो चुका है। चौरई-छिंदवाड़ा के बीच भी काम पूरा हो गया है। केवल भोमा-सिवनी-चौरई के बीच काम शेष है, इसे पूर्ण करने का टारगेट जून माह के अंत तक का तय किया गया था। लेकिन कोरोना कर्फ्यू में मजदूरों व मटेरियल सहित अन्य संसाधनों की कमी के कारण सितंबर 2021 तक ब्राडगेज रेल लाइन के काम के रफ्तार पकड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा हैं। चूंकि जून से मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में ब्राडगेज का निर्माण कार्य जारी रखना अधिकारियांे के लिए चुनौती भरा है।
लक्ष्य के अनुसार चल रहा था काम- दिसंबर 2020 में रेल अधिकारियांे व सांसद द्वारा की गई बैठक में तय किए गए लक्ष्य के अनुसार जून 2021 तक ब्राडगेज का काम पूरा करने पूरी ताकत से काम किया जा रहा था। लेकिन जिले में 9 अप्रैल से सभी नगरीय राजस्व सीमाओं फिर 12 अप्रैल से सभी राजस्व सीमाओं में टोटल लाकडाउन लगा दिए जाने के कारण एक-एक कर साइट्स बंद होने लगीं। अब निर्धारित टारगेट अवधि में काम पूर्ण होना मुश्किल माना जा रहा है।
तीन माह का लग सकता है समय – पिछले साल के मुकाबले इस साल जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। रिकार्ड संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। यह सिलसिला अब भी जारी है। कोरोना कर्फ्यू का भी विशेष असर संक्रमित मरीजों के मिलने की संख्या पर नहीं पड़ रहा। 31 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। मरीजों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई। इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम पूरा होने में 3 माह का समय और लग सकता है। 1268.32 करोड़ की लागत वाले ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के साथ ही रेल विद्युतीकरण का काम भी चल रहा है। रेल विद्युतीकरण का काम भी कोरोना कर्फ्यू के कारण लगभग ठप पड़ गया है। विद्युतीकरण का कार्य नैनपुर-केवलारी-भोमा सेक्शन सहित भोमा-सिवनी-चौरई में अधूरा है।
इस मामले में डिप्टी सीई कंस्ट्रक्शन मनीष लावनकर का कहना है की टोटल लाकडाउन लगने के कारण मजदूर घर लौट गए हैं। काम प्रभावित हुआ है। अधिकतर साइट्स पर काम बंद हो गया है। मई के बाद बारिश का मौसम आ जाएगा। बारिश में भी काम प्रभावित रहता है। सितंबर तक ब्राडगेज का काम पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऑक्सीजन की कमी के चलते भी ब्रिज व अन्य तकनीकी काम प्रभावित हो रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *