सिवनी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में हो रहे टीकाकरण और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने और ऐप खुलते ही एक ही दिन में कम समय पर रजिस्ट्रेशन फुल हो जाने से 18 प्लस के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसके साथ ही 1 अप्रैल को 45 वर्ष व इससे अधिक आयु के लोगों को जिन्हें टीका लगा था। उन्हें 13 मई से 27 मई के बीच में दूसरा टीकाकरण लगाए जाने की तिथि दी गई थी। लेकिन हाल ही में आए नए टाइम टेबल के हिसाब से अब 1 अप्रैल को जिन लोगों का टीकाकरण हुआ था उन्हें 84 दिन में टीकाकरण लगाए जाने की तिथि दी गई है। इस हिसाब से 1 अप्रैल को जिन्हें टीका लगा था उन्हें अब जून माह अर्थात 24 जून को दूसरा डोज लगवाने पहुंचना होगा। इसी प्रकार से 2 अप्रैल, 3 अप्रैल,, क्रमशः आगे की तिथि के अनुसार नम्बर आएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने बताया कि अब 45 वर्ष आयु व इससे अधिक आयु वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नए चार्ट के अनुसार क्रमशः टीके लगेंगे। देखें चार्ट,,,
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन –
18 साल से 44 साल वाले लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में जानकारियां,
1. बुकिंग का समय 9:00 से 11:00 के बीच में।
2. रजिस्ट्रेशन किसी भी समय,किसी भी दिन, 24 घंटे के भीतर करा सकते हैं।
3. बुकिंग करने वाले दिन रविवार, मंगलवार , बुधवार,शुक्रवार।
- कोविड-19 टीकाकरण दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार ,शनिवार।
- रविवार या अन्य शासकीय अवकाश के दिन कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा।
- शासकीय अवकाश होने पर इसके एक दिन पहले वाला बुकिंग वाला दिन मे ,बुकिंग नहीं होगी।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ,बुकिंग कंफर्म होने के बाद, संदेश आएगा=लाभार्थी का नाम, लाभार्थी की आईडी नंबर,सत्र स्थल का नाम, दी गयी दिनांक , किस समय आना है,यह आपको सत्र स्थल में दिखाना होगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।