सिवनी। महाविद्यालय की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से की जाना है एवं लॉकडाउन बढ़ने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिससे कि उनका साल खराब होने की चिंता है। NSUI के जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के फॉर्म एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से सबमिट किये जातें हैं, एवं सिवनी जिले में ज्यादा तर छात्र- छात्राएँ ग्रामीण अंचल से आतें हैं। जिले में छपारा, लखनादौन, कुरई, बरघाट, घंसौर, केवलारी में महाविद्यालय स्थित है तो उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आने जाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिसके लिए परीक्षा फार्म की तिथि 20 मई 2021 व अंतिम तिथि 31 मई 2021 है। NSUI ने यह मांग करती
कि है कि एम.पी.ऑनलाइन की दुकानें कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए समयानुसार खोली जाएं। जिससे कि समस्त छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फॉर्म भरकर जून माह में आयोजित होने वाली ओपन बुक प्रणाली परीक्षाओं को दे सकें। NSUI द्वारा यह ज्ञापन ई-मेल के माध्यम से जिला कलेक्टर को भेजा गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।