सिवनी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते घरों में कैद गरीब परिवारों की मदद की जा रही है। पूरी सावधानी के साथ व कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा साथ आठ दिनों से सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमे जरूरतमंद परिवार को सूखी सामग्री की दाल चावल एवं मसाला (राशन सामग्री) के पैकेट भी दिए जा रहे हैं एवं साथ साथ रोजाना बना बनाया हुआ भोजन के पैकेट बिस्किट पानी के पाउच जरूरतमंद को सिवनी नगर के चौबीसो वार्डों में एवं नगर के मुख्य क्षेत्र में बाटी जा रही है। इस कार्य में सहयोग रहा दीपक यादव, देवेंद्र सेन, शेर सिंह राठौर, माधव दुबे, पंकज भगत, राजेंद्र बनवारी, निकेश विश्वकर्मा, सुनील भांगरे, दिलीप डेहरिया, विजेंद्र, प्रकाश जुडवानी, शेरू एवं निक्की बघेल, विक्की बघेल, अरविंद यादव आदि का सहयोग रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।