Breaking
12 Nov 2025, Wed

सोसायटी के गेहूं की हेराफेरी मामले में केवलारी, कान्हीवाड़ा, छुई के आरोपी गिरफ्तार, चोर गिरोह का पर्दाफाश

सिवनी। सुनहेरा खरीदी केंद्र का मार्क लगे गेहूं की बोरियों की एक ढाबा में रख कर हेरफेर किए जाने के मामले में कान्हींवाड़ा पुलिस ने ढाबा संचालकों समेत ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाही की है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 11 मई 2021 को थाना कान्हीवाड़ा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एकता ढाबा दिवारा टोला में एक गँहु से भरा ट्रक खड़ा जिसमें से कुछ गेहु की बोरिया उतारकर एकता ढाबा में रखे गये हैं तथा एक आयशर एवं एक 407 वाहन खड़ा है जिसमे से उक्त गेहूँ की बोरियाँ भरकर कही जाने वाली है।

थाना प्रभारी कान्हीवाडा द्वारा टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया एकता ढाबा छुई पहुँचने पर एक ट्रक जिसका क्रमांक एमपी 53 एचए 2600 मिला जिसके चालक शिवकुमार गोंड से पूछताछ करने पर बताया गया कि वाहन में गेहूँ की बोरिया हैं जिसे वह सुनहेरा सोसाइटी से यूनियन वेयर हाउस डुंगरिया ले जा रहा हैं। ढाबा के पीछे आयशर वाहन एमपी 22 जी 4256 जिसमे 18 नग गेहूँ व एक पिकअप 407 जिसका क्रमांक एमपी 22 जी 2321 जिसमे 16 नग गेहूँ की बोरियां रखी थी दोनों के वाहन चालक क्रमशः मनोज उर्फ मोनू वरकड़े व रहीम पिता हामिद खान ने बताया कि उन्होंने ये बोरियां एकता ढाब के अंदर से ले कर रखी हैं।

पुलिस टीम द्वारा एकता ढाबा के अंदर चेक करने पर 236 गेहूं से भरी बोरियां मिली जिन पर सुनहेरा खरीदी केंद्र का मार्क लगा हुआ है साथ ही 23 नग खाली बारदाने (बोरी) जिन पर स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन लिखा हुआ है। इस संबंध में ढाबा संचालकों अमजद पिता मुमताज खान व सुरेंद्र तिवारी दोनों निवासी छुई से पूछताछ की गई तो दोनों ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।

उक्त सभी गेंहू की बोरियों को विधिवत जप्त कर वजन एवं सुरक्षार्थ नगझर भेजा गया। आयशर ट्रक एमपी 22 जी 4256 व पिकअप 407 जिसका क्रमांक एमपी 22 जी 2321 को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा किया गया।
गेहूँ की जब्ती उपरांत खाद्य विभाग को रिपोर्ट भेजकर प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत रविकांत साहू निवासी केवलारी, ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 2600 का चालक शिवकुमार नि. मेहरा पलारी, सुनेंद्र तिवारी नि. छुई, अमजद खान नि. छुई, वाहन एमपी 22 जी 4256 का चालक नि. छुई, वाहन क्रमांक एमपी 22 जी 2321 पिकअप 407 क चालक नि.छुई के विरुद्ध थाना कान्हीवाड़ा में अपराध क्रमांक 141/2021 407/420, 34 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस कार्य में सराहनीय कार्य करने वालों में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी बीएस गोठरिया, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा, निरी अजय मरकाम, उनि एल एल पटले, सउनि सुशील त्रिपाठी, आर मोहसिन, आर पराग का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *