सिवनी

लखनादौन कैप निर्माण में लापरवाही, कलेक्टर ने अन्य एजेंसी से काम कराने दिए निर्देश

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शनिवार 15 मई को उपार्जन से जुड़े अधिकारियों एवं परिवहनकर्ता की बैठक लेकर गेंहू उपार्जन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने  पंजीकृत किसानों से किये गए उपार्जन, परिवहन तथा भंडारण स्थिति के साथ ही किसानों को किये गए भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने स्कन्ध के परिवहन प्रगति एवं आगामी दिवसों में बारिश की संभावना को देखते परिवहनकर्ताओं को आगामी 2 दिवस के भीतर परिवहन पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्रों से स्कन्ध का शत प्रतिशत उठाव कर लिया जाये ताकि बारिश से  कोई नुकसानी न हो। अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित परिवहनकर्ता से वसूली की जायेगी। कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा ओपनकेप निर्माण कार्यो की समीक्षा में लखनादौन में बन रहे केप का कार्य समयसीमा अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त कर संबंधित निर्माणकर्ता का पृथक कर अन्य एजेंसी से कार्य करवाने के निर्देश दिये।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *