जिले में आज लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण

सिवनी। जिला सिवनी के शहरी क्षेत्र में शनिवार 15 मई को टारगेट के विरुद्ध ज्यादा लाभार्थियों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। 15 मई 2021 को जिला सिवनी के शहरी क्षेत्र में 910 लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाने का टारगेट दिया गया था, जिसके विरुद्ध में 922 लाभार्थियों को टीका लगाया गया, उपलब्धि 101% रही।

जिला सिवनी शहरी क्षेत्र के

  1. कार्यालय जिला आयुष अधिकारी भवन में 153,
  2. शासकीय मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल 149,
  3. शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र स्कूल 150,
  4. शासकीय तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा चौक 240,
  5. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज 110,
  6. शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल भैरोगंज 120,

इस तरह जिला सिवनी की शहरी क्षेत्र की जनता ने कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया है। एवं कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए एक बार फिर से पहल की है। इसके अलावा मास्क पहनना ,हाथ धोना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है।

सिवनी जिले की समस्त ग्रामीण जनता से भी अपील है ,कि वह भी समस्त विकासखंड में अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में कोविड-19 का टीका प्राप्त करें।

45 वर्ष से अधिक आयु वाले एवं हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर जिन्होंने अपना कोविड-19 का सेकंड डोज प्राप्त नहीं किया है ,वह भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 का सेकंड डोज प्राप्त करें।

इस उपलब्धि में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जयसवाल, सीएमएचओ डॉ के सी मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान, शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सूर्या, धनीराम ब्रोकर, संजय दुबे, ओमप्रकाश लोवंशी, अनिल पंदरे, राजेश चौकसे इनका विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *