क्राइम सिवनी स्वास्थ्य

कर्फ्यू तथा आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश

कोरोना कर्फ्यू का हो अक्षरशः पालन प्रत्येक ग्राम की सीमाएं सील रहें- कलेक्टर

सिवनी एवं केवलारी विकासखण्ड के अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिवनी। कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शनिवार 15 मई को सिवनी एवं केवलारी विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व), बीएमओ तथा सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामवार एक्टिव मरीजो को संख्या, उनकी स्वास्थ्य स्थिति, कोरोना कर्फ्यू एवं किल कोरोना अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान का प्रत्येक ग्राम में बेहतर क्रियान्वयन किया जाये, जिससे प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति का शीघ्र चिन्हांकन हो सके, जिससे उन्हें शीघ्र उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान चिन्हांकित संक्रमण संदिग्ध व्यक्ति को होम आइसोलेट किया जाये, यदि संबंधित के घरों में होम आइसोलेशन की व्यवस्था न होने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाये,किसी भी स्थिति में संदिग्ध व्यक्ति एवं उसके परिवारजन घरों से बाहर न निकलें यह सुनिश्चित हो।क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की जाये।

कलेक्टर डॉ फटिंग ने अधिकारियों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में भी जानकारी लेते प्रत्येक ग्राम में वैक्सीनेशन के सम्बंध में प्रचार प्रसार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित क्राईसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर स्थानीय आवश्यक के आधार पर निर्णय लेकर संक्रमण रोकथाम के लिए कार्यवाही किया करें। प्रत्येक ग्राम की सीमा सख्ती से सील की जाए ,किसी भी बाहरी व्यक्ति को ग्राम में आने की अनुमति न दी जाये न ही ग्रामवासी ग्राम के बाहर जाए, यह सुनिश्चित हो।कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश भी दिए गये।उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि  स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न धर्मावलंबियों के समन्वय कर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता प्रसारित कर उनके सेक्टर के प्रत्येक पात्र  व्यक्ति को टीकाकरण आवश्यक किया जाये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने सभी बीएमओ से कोविड केयर सेंटर के उपचाररत मरीजों की संख्या एवं उनके स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी बीएमओ को सेम्पलिंग की गति बढ़ने के निर्देश दिये साथ ही सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाइयों की सतत आपूर्ति के निर्देश दिये।

कलेक्टर डॉ फटिंग ने प्रदेश शासन के निर्देशानुसार  अप्रैल, मई एवं जून माह के मुफ्त राशन कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों से कहा कि ग्राम के पात्र परिवारों को सुविधाजनक रूप से राशन वितरण के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उचित मूल्य दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए गये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने शासन के निर्देशानुसार बिना पात्रता पर्ची वाले जरूरतमंद परिवारों को स्थानीय निकाय के माध्यम से अस्थायी पात्रता पर्ची जारी कर राशन वितरण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को राशन वितरण से जुड़ी शिकायतो के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिया हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *