सिवनी। जिले की घँसौर जनपद की आदिवासी ग्राम पंचायत झुरकी की वर्षों पुरानी सड़क पिपरिया रैयत से मुक्तिधाम तक सड़क बनाने समाजसेवी नारायण सिंह पटेल झिंझरई निवासी ने जिला प्रशासन से लगातार मांग कर और मीडिया ने निरंतर समाचार प्रकाशित किया था। जिस पर घँसौर जनपद की सीईओ उषा किरण गुप्ता, एपीओ राजपूत ने उक्त विषय को जिला में पहुँचाया और कलेक्टर डा राहुल हरिदास फटिंग, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे द्वारा 15 लाख की स्वीकृति जुलाई 2020 में दी गई और एक सप्ताह काम सड़क के लिए किया गया। बारिश के कारण बन्द हो गया था। पुनः बारिश शुरू होने वाली है इसलिए समाज सेवी ने जिला प्रशासन से मांग मिडिया के माध्यम से की है की कोविड-19 महामारी में तिहाड़ी मजदूरों को काम मिलेगा, पलायन रुकेगा। वही समाजसेवी ने मांग की है की उक्त सड़क 22 ग्रामो के लिए महत्वपूर्ण है। सड़क पूर्णगुनवत्ता से बने और केवल पंचायत एजेंसी ही बनाये।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।