सिवनी। ऑनलाइन सामान घर बुलाए जाने के एक मामले में सिवनी निवासी एक परिवार से ऑनलाइन ठगी करने वालों ने पति-पत्नी दोनों के बैंक अकाउंट एटीएम से ऑनलाइन ठगी करते हुए 62 हजार रुपए पार कर दिए। ऑनलाइन ठगी करने वालों ने बातों में इतना उलझा कर रखा कि उन्हें यह समझ में भी नहीं आया कि उनकी आंखों के सामने से पैसे जाते रहे और वे उनकी बातों में फंस कर अपनी मेहनत की कमाई को सामने से गवाते आते हुए देखा। हद तो तब हो गई जब ऑनलाइन ठगी करने वालों ने दूसरे दिन भी फोन लगाकर उन्हें उनके पैसे उन्हीं के अकाउंट में वापस कर देने की पुनः बात करते हुए और ठगी के उद्देश्य फोन लगाया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने कोतवाली सिवनी में शिकायत दर्ज करा दी है।
नगर के भैरोगंज परतापुर रोड निवासी सुनील मिश्रा उर्फ सोनू ने ऑनलाइन ठगी किए जाने के विषय में बताया कि ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली एक कंपनी ने 62 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इस मामले को लेकर उसने एसपी से शिकायत की है। सुनील मिश्रा ने बताया कि उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग में एक मई को डबल स्प्रिंग स्ट्रीमर कीमत 301 रुपए का ऑडर्र किया था। आठ मई को प्रोडक्ट डिलेवरी बॉय 7314821043 ने दे दिया। बाद में प्रोडक्ट डबल स्प्रिनिंग ट्रिमर पसंद नहीं आने पर उसे वापसी के लिए एप्लाई किया। इस मामले की शिकायत पर ऑनलाइन कंपनी ने दिनांक 11 मई 2021 की शाम को 4:35 बजे फोन किया। पीड़ित ने फोन आने वाले से नाम पूछा तो उन्होंने बताया कि वह दीपक शर्मा बोल रहा है।
इस बीच दीपक शर्मा नाम के शख्स ने कंपनी का ऑनलाइन अधिकारी बताया और क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा। बाद में एप में कुछ फार्मेल्टी करने को कहा। दीपक ने सुनील मिश्रा को विश्वास में लेकर उसके बैंक खाता और एटीएम की जानकारी मांग ली। इस बीच सुनील के खाते से 22 हजार निकल गए। सुनील मिश्रा ने पैसे निकलने की बात कही तो ठग दीपक ने कहा कि वह उसके पैसे रिटर्न कर रहा है लेकिन आपकी फार्मेल्टी पूरी नहीं हुई तो सुनील मिश्रा ने अपनी पत्नी का एटीएम की वीडियो बनाकर व अन्य जानकारी दे दी। जहां उसके खाते से 40 हजार भी निकल गए। इस प्रकार सुनील मिश्रा से ऑनलाइन ठगी किए जाने वालों ने 62000 की ठगी कर ली।
आंखों के सामने से कटते रहे पैसे – ऑनलाइन ठगी करने वालों ने सुनील मिश्रा को बातों में काफी उलझाए रखा और जो मैसेज आ रहे थे उन्हें पढ़ने को बोला और इसी दौरान वे उनकी पत्नी के अकाउंट से पैसे काटते रहे। हर बार उनके अकाउंट से उनकी आंखों के सामने से लगभग 9-9 हजार रुपये कटते गए। पीड़ित ने बार-बार पैसे कटने की भी बात बताई तो उन्होंने कहा कि नहीं यह कुछ और है। आप तो मुझे जो मैसेज आया उसे पढ़ कर बताते रहे। सुनील मिश्रा उनके दिए हुए मैसेज को लगातार पढ़ते रहै और इसी बीच उनके मोबाइल में पैसे कटने की रिंगटोन भी आती रही। और धीरे-धीरे करके पत्नी के खाते से भी 40 हजार रुपए निकल गए। वही पीड़ित ने बताया कि दूसरे दिन भी ठग ने फोन करके रुपए लौटाए जाने की बात की तब तक सुनील मिश्रा समझ चुके थे कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हो चुकी है और उन्होंने फोन करने वालों को फटकार लगाई।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।