सिवनी। वर्तमान में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो समाज़ मे कुछ ऐसे लोग भी है जिन्होंने अपने जज़्बे और जुनून के बल पर समाज़ मे बेहतर कार्य करते हुए समाज़ को एक नई दिशा देने का काम किया है। यूथ फॉर यूनिवर्सल एंड वॉलिन्ट्री एक्शन द्वारा ऐसे लोगो की पहचान कर उन्हे NATIONAL YOUTH ICON AWARD के लिए अनिल राजपूत व गोपाल तिवारी शिक्षक का चयन हुआ है।


यह अवार्ड 2021 समाज़ के उन युवाओ को समर्पित है जिन्होंने शिक्षा व समाज़ सेवा आदि क्षेत्रों मे कार्य करते हुए एक नई मिसाल कायम की है। अनिल राजपूत ने आदिवासी अंचल क्षेत्र मे विधार्थियो को कोरोना कोविद् अवधि मे शिक्षा से जोड़े रखा व कोरोना संबंधी जानकारी व विविध गतिविधियों से गांव को संदेश देकर जागरूक बनाये रखा। वही गोपाल तिवारी ने गांव के बच्चो के साथ कोरोना संबंधी जानकारी दीवार मे लिखना व जन जन तक पहुँचा कर मेरा गांव कोरोना मुक्त अभियान चलाया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।